spot_img
Friday, October 18, 2024
spot_img

BREAKING NEWS

Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रइंद्र देव को खुश करने के लिए कराई गई मेंढक- मेंढकी की...

इंद्र देव को खुश करने के लिए कराई गई मेंढक- मेंढकी की शादी

-

कहीं बारिश ने तबाही मचा रखा है तो कहीं लोग पानी-पानी को मोहताज हैं । कहीं लोग बारिश न होने से सूखा घोषित करने की मांग करने लगे हैं तो कहीं लोग अब परंपरागत तरीके को अपनाने लगे हैं ताकि किसी तरह बारिश हो जाय ।

दुद्धी क्षेत्र के मझौली गांव में सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर शुक्रवार को गांव के डीहवार बाबा स्थल से मेढ़क-मेढकी की शादी कराया । मेंढक-मेंढकी की इस शादी में ग्रामीण हल्दी की रश्म करने के बाद डीजे पर नाचते गाते बारात लेकर मेढकी के गांव दुमहान पहुंचे, जहां पूरे रश्म-रिवाज के साथ मेढ़क-मेंढकी की शादी कराया ।

मझौली गांव के बैगा रामबृक्ष ने बताया कि परमपरागत तरीके से प्राकृतिक पूजा पाठ कर मेंढक-मेंढकी के शादी कराई जाती है। रामबृक्ष ने बताया कि शादी से प्रसन्न हाेते ही अच्छी बारिश होती है।

कुल मिलाकर बारिश न होने से किसान से लेकर आम ग्रामीण परेशान हैं । शायद यही कारण है कि ग्रामीण अब पुराने परंपराओं की तरफ लौट रहे हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है मेढक-मेढकी की शादी के बाद बारिश जरूर होगी और उनका जीवन खुशहाल होगा ।

सम्बन्धित पोस्ट

हमे follow करें

0FansLike
0FollowersFollow
3,913FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

लेटेस्ट पोस्ट